गणेशजी की विसर्जन शोभायात्रा डीजे की धुन पर निकली, जुटे हजारों ग्रामीण भक्त

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी

स्थानीय बस स्टैंड पर मित्रता गणेश मंडल के तत्वावधान में हुए आयोजनों के बाद आज पुरस्कार के तौर पर स्टील का गिलास, लोटा व अन्य इनाम वितरित किए। इसके बाद चामुंडा माता मंदिर व शीतला माता मंदिर पर महाआरती का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मित्रता मंडल अध्यक्ष रमेश डामोर, सोबान डामोर, पिन्टु डामोर, लोकेंद्र टांक,अर्पित गौड़, राजेश डामोर, कमलेश बारिया का सभी कार्यक्रमों में सहयोग सराहनीय रहा। इसके पश्चात राजपूत समाज, पंचाल व आसपास के ग्रामों से गणेश विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें डीजे पर धार्मिक धुन सुनाई दे रही थी। शोभायात्रा सापन नदी पर पहुंची जहां पर गणेशजी का विसर्जन किया गया। विर्सजन के दौरान डीजे की धुन पर ग्रामीण युवक-युवतियां गुलाल उड़ाते हुए गणपति बप्पा मोरिया, चार लड्डु चोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगा रहे थे। विर्सजन के पश्चात उपस्थित भक्तों को नारियल, केले व लड्डू की प्रसादी का वितरण किया गया।