कुष्ठ रोग के 32 मरीजों को जल-तेल उपचार से किया लाभान्वित

- Advertisement -

झाबुआ। जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलाये जा रहे स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुरा जिला झाबुआ में 8 एवं 9 फरवरी को आवासीय सेवा एवं सरोकार शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.एनके पठान एवं ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ.बीएस डावर ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर किया गया। झाबुआ ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों से चयनित 32 मरीजों को कुष्ठ रोग से आई विकृति की रोकथाम करने हेतु जल-तेल उपचार प्रक्रिया से जिले के समस्त एएनएम-एनएमएस के माध्यम से मरीजों को लाभांवित किया गया। शिविर का समापन समारोह जिलें के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.के.शर्मा द्वारा हाथ मिलाएं-कुष्ठ मिटाएं नारे से प्रेरित होकर सभी मरीजों से हाथ मिलाकर, स्वरक्षा किट एवं पद रक्षक सेंडल वितरित कर किया गया।