शतचंडी महायज्ञ के साथ पाटोत्सव का हुआ समापन

May

झाबुआ। मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट बालाजी मंदीर झाबुआ के मातंगी मोडेश्वरी के ग्यारहवे पाटोत्सव के शुभ अवसर पर पांच दिवसीय भव्य आयोजन का गुरूवार को समापन हुआ। इसके लाभार्थी कांताबेन द्वारकाधीश त्रिवेदी की ओर से उनके पुत्र राकेश त्रिवेदी मुख्य यजमान रहे। पांच दिनी आध्यात्मिक आयोजन में पंचकुंडीय शतचंडी मारूति महायज्ञ एवं लघु रूद्र व ध्वज दण्ड स्थापना आदि कार्य संपादित हुए। प्रथम दिवस हेमाद्री संकल्प दशविधि स्नान एवं मंडप प्रवेश का आयोजन हुआ, द्वितीय दिवस शिवजी लघु रूद्र अभिषेक, तृतीय दिवस हवनात्मक मारूति यज्ञ एवं 108 बार हनुमान चालीसा के पाठ के साथ भगवान बालाजी का चमेली के तेल से अभिषेक किया गया, चतुर्थ दिवस ध्वज दंड पूजन एवं शतचंडी यज्ञ संपन्न हुआ एवं गुरूवार को अन्तिम दिवस माताजी का अभिषेक, श्रृंगार व शतचंडी यज्ञ की पूर्णाहूति की गई। पंचकुंडी यज्ञ के लाभार्थी अजय रामावत, दिलीप त्रिवेदी, शशिकांत त्रिवेदी, रजनीकांत जोशी, अलीराजपुर एवं पुरूषोत्तम त्रिवेदी रायपुरिया रहे। पूर्णाहूति के बाद सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मोड चतुर्वेदी बा्रह्मण समाज के विभिन्न राज्यों से पधारे अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से प्रमुख ट्रस्टी राकेश त्रिवेदी को शाल श्रीफल से अभिनदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।