कालीदेवी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, डोडाचूरा भी जब्त किया

May

गौरव कटकानी, कालीदेवी

विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने पूरे जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की कही भी किसी प्रकार की कोई अवैध गतिविधि संचालित ना हो।

इसी के तहत कालीदेवी थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम वाघनेरा में आम के खेत में अवैध रूप से महुवा शराब रखी हुई है एवम एक घर के डागले के नीचे डोडा चूरा रखा है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कालीदेवी थाना प्रभारी ने अपने बल के साथ ग्राम वाघनेरा में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी जहा से पुलिस ने धापू बाई पति जुवानसिंह मेड़ा उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम वाघनेरा को 230 लीटर महुवा शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया । वही दूसरी कार्यवाही मुखबिर द्वारा बताए घर पर दबिश दी जहा पर घर पर डागले की नीचे एक महिला बैठी थी वहा छानबीन करने पर पुलिस को डोडा चूरा से भरी एक थैली मिली पुलिस द्वारा महिला से सख्ती से पूछताछ करने पर महिला द्वारा कबूल किया गया की इसमें डोडा चूरा रखा है । पुलिस ने 6 किलो डोडाचूरा कीमत 15000 रुपए जब्त कर आरोपिया आशा पति रमजु उर्फ रामसिंह मेड़ा के खिलाफ एन. डी. पी. एस की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर , प्र.आर योगेंद्र मावी , आर. अरविंद चौहान , आर. दीपक , आर. जितेंद्र हरवाल , आर. गणेश लोधा , चालक सवेसिंह बामनिया का सहयोग रहा।

पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधि करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा ।

थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर