ट्रक खराब होने की वजह से माछलिया घाट में लगा जाम, यात्री हुए परेशान

May

गौरव कटकानी, कालीदेवी

आज सुबह करीब 8 बजे से माछलिया घाट में साई मंदिर मोड़ पर एक ट्रक के खराब हो जाने की वजह से पूरे घाट के दोनो ओर गाड़ियों की काफी लंबी लाइन लग गई। जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घाट पर आए दिन इस तरह का जाम लगना बहुत आम बात हो गई है। माछलिया घाट में लगे जाम में फंसने से झाबुआ के व्यापारी संजय सक्सेना अपने पुत्र पुलकित सक्सेना के साथ अपनी निजी गाड़ी से इंदौर जा रहे थे वही उनकी गाड़ी के आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक नही लग पाने की वजह से ट्रक रिवर्स आ गया और व्यापारी की गाड़ी में जा घुसा । बताया जा रहा है की ट्रक चालक पूरी तरह से नशे में था ।  व्यापारी की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत तो यह रही कि दोनो पिता – पुत्र को किसी प्रकार की चोट नहीं आई, एक बड़ा हादसा होने से टल गया । इसी बीच जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी हुई थी जिसमें शव था उसे देख माछलिया चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय शर्मा ने तत्परता के साथ एंबुलेंस के आगे आगे चल कर एंबुलेंस को पूरे जाम से बहार निकाला। घाट के दोनो तरफ 3 – 3 किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लगी हुई है।