मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए ग्राम पंचायत कालीदेवी के सरपंच ने करवाया दवाई का छिड़काव, धुंआ कराया

May

गौरव कटकानी, कालीदेवी

C.H.C रामा पर बुखार , मलेरिया , डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बडोतरी को देखते हुए ग्राम पंचायत कालीदेव सरपंच हीरा अमर सिंह भूरिया ने अपनी पंचायत सीमा के अंतर्गत दवाई एवम धुएं का छिड़काव करवाया। 

उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में मच्छर मारने की कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाया तथा पंचायत सरपंच ने सभी जनता से अपील की आप लोग घरों के आसपास साफ सफाई रखें तथा गंदगी नहीं होने दें। आपके वार्ड में साफ सफाई के लिए पंचायत हमेशा तत्पर है तथा बुखार आने पर तुरंत शासकीय अस्पताल में अपना इलाज करवाए तथा स्वच्छ पंचायत को बनाने में आप सब सहयोग करे ।