झाबुआ लाईव की खबर का असर : एक सप्ताह के अंदर लगा एक और ट्रांफार्मर, वॉल्टेज की समस्या से मिलेगी राहत

गौरव कटकानी, कालीदेवी

कालीदेवी कस्बे में लगातार हो रही वोल्टेज की समस्या के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इसी के चलते कालीदेवी कस्बे की समस्या को देखते हुए झाबुआ लाईव ने एक सप्ताह पूर्व एक खबर प्रकाशित की थी । जिसका असर देखने को मिला । 

कालीदेवी कस्बे के अंतर्गत पुलिस थाना परिसर में 100 किलो वाल्ट का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जिसपर ट्रांफार्मर के लोड से अधिक लोड होने के कारण आम जनता , आटा चक्की व्यापारी , आर.ओ प्लांट व्यापारी को कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। झाबुआ लाईव ने इस समस्या काे प्रमुखता से उठाया। खबर प्रकाशित होने के बाद और लगातार लाईनमैन सागर नलवाया द्वारा अधिकारी को समस्या से अवगत करवाने के बाद आखिर कार थाना परिसर में लगे हुए 100 किलो वाल्ट के ट्रांसफार्मर के बगल में एक और 100 किलो वाल्ट का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। जिससे काफी हद तक वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। फिलहाल लाईनमैन का कहना है कि अभी जो नया ट्रांसफार्मर लगा है उसे 12 घंटे के लिए चार्ज होने दिया जाएगा उसके बाद ही नए ट्रांसफार्मर से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी ।

Comments are closed.