कांग्रेस ने नगर पालिका का सब्जी मार्केट में जल भराव के विरोध में किया घेराव

- Advertisement -

झाबुआ । शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कलावती भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया, के नेतृत्व में बडी संख्या में कांग्रेसियों ने स्थानीय पावर हाउस रोड पर स्थित सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया। रात्री में अत्यधिक वर्षा हो जानें के परिणाम स्वरूप सब्जी मार्केट में कीचड, गंदगी एवं जल भराव को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं ने अवगत कराया और पाया कि सब्जी विक्रेता जिन्हे नपा ने सीमेंट का प्ल्ेाटफार्म बना कर सब्जी विक्रय के लिये स्थान मुहैया कराया गया उसके चारो और गंदगी जल भराव एवं कीचड से न केवल सब्जी विक्रेता ही वरन आम उपभोक्ता भी परेशान है। इस नेताओं के नेतृत्व में स्थानीय नगरपालिका कार्यालय पहुंच कर घेराव किया गया। ऐसे समय में न तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निंगवाल उपस्थित थे और न ही नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया मौजूद थे। उपस्थित नगरपालिका कर्मचारियों ने इसी बीच अधिकारी व पदाधिकारी के उपस्थित नही होने की जानकारी दी जबकि आम लोगों ने बताया कि जिम्मेवार अधिकारी नपा में बैठते ही नही है जिससे जन सुविधा की दिशा में लापरवाही बरती जा रही है। डा. विक्रांत भूरिया एवं कलावती भूरिया ने नपा के कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी कि नगर के हित में कार्य नही किये जाने पर पूरे नगर में भाजपा समर्थित परिषद का काला चि_ा आम लोगों को बीच रखकर जन समर्थन जुटाया जाएगा तथा भाजपा की इस परिषद द्वारा विकास कार्यो में किए गए भ्रष्टाचार को जगजाहिर किया जाएगा इस अवसर कांग्रेस ने गगनभेदी नारे नगरपालिका परिषद के खिलाफ लगा कर प्रभावी प्रदर्शन किया ।