मंदसौर कांड के मृतकों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

May

झाबुआ। जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को मंदसौर गोली कांड में पुलिस की गोली से 6 किसानों की निर्मम मौत हो जाने के विरोध में शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें क्षेत्रीय सांसद एव ंपूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया, कलावती भूरिया,पूर्व विधायक जेवियर मेडा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, रूपसिंह डामोर, आशीष भूरिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, बंटू अग्निहोत्री, आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल सहित बडी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे। शोक श्रद्धांजलि देने के पहले सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को आडे हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि अपने आप को किसान कहने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने अपने ही पुलिस कर्मियों से बंदूक की नोंक पर अपना अधिकार मांगने वाले किसानों को मौत के घाट पर उतार दिया और बदले में एक करोड क़ी मुआवजा राशि देकर यह प्रमाणित कर दिया कि भाजपा किसानों की मौत की सौदागर है। सांसद भूरिया ने किसान आन्दोलन के पूर्व अपनी विषम परिस्थितियों के चलते जिन किसानों ने आत्म हत्या की है उन्हे भी एक करोड का मुआवजा देने की मांग की। आत्म प्रशंसा एवं सरकार के थोथे कार्यो को बढा चढा कर पेश करने में माहिर मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को हमेशा ही अनदेखा किया है वही किसानों में फूट डाल कर आगजनी तोड फोड जैसी विध्वंस घटनाएं अब प्रदेश में मुहबाये खडी हो गयी है जो किसानों ही नही आम लोगों के जन जीवन की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खडा करती है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी जो मृतकों एवं गोलीकांड से प्रभावित लोगों से रूबरू होने के लिये मंदसौर नीमच आये थे किन्तु अपनी विफलता को छिपाने के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार ने षड्यंत्रपूर्वक रोक लगाकर प्रजातंत्र का गला घोटा है । दूसरी और भाजपा एवं उसके मंत्रियों द्वारा कांग्रेस की सत्ता प्राप्ति की दिशा में कांग्रेस का नाटकीय प्रदर्शन बताने पर सांसद भूरिया ने कहा कि कांग्रेस एवं राहूल गांधी ने सत्ता की पर्वाह किये बिना जनहित में आम लोगों के बीच पहूंच कर किसानों के दुख दर्द को समझ कर संवेदनायें व्यक्त करने का काम किया है । सत्ता की लोलूप भाजपा ने गोआ एवं मिजोरम में कांग्रेस का बहुमत होते हुए भी तोडफोड कर पैसों की लालच देकर अपनी सरकार बना कर सत्तालालूपता का उदाहरण पेश किया है । कांग्रेस ने जनाधार को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और इसी लिये देश में पुन: जनाधार प्राप्त करने की दिशा में कांग्रेस द्वारा कार्य किये जारहे है ।
कांग्रेस ने किया पुतला दहन
शोक श्रद्धांजलि के बाद जिला कांग्रेस से रैली निकालते हुए बस स्टैंड चौरराहे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रंात भूरिया, बंटू अग्निहोत्री, गौरव सक्सेना, शीला मकवाना,आशीष भूरिया हेमचन्द्र डामोर, दीपक डोडियार मालु डोडियार, मन्नु डोडियार, सायराबानो, धर्मेन्द्र बामनिया आदि बडी संख्या में कांग्रेजन उपस्थित थे। नारेबाजी के साथ प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के लिये जमकर तलाडा गया तथा मुख्यमंत्री की किसान विरोधी नितियों को लेकर उनसे त्यागपत्र की मांग की गई। उक्त जानकारी आचार्य नामदेव ने दी।