दहेज के पैसे मांगने पर बेटी ने अपने ही परिवार वालों खिलाफ दर्ज कराया प्रकरण 

- Advertisement -

दीपक जैन, कल्याणपुरा

जिले में दहेज को लेकर कई मामले सामने आए जिसमें गांव वाले औरर परिवार वाले मिलकर समझौता करवा देते हैं। लेकिन कल्याणपुरा थाना अन्तर्गत चौकी अन्तरवेलिया में एक अलग मामला सामने आया है, जिसमे लड़की ने अपने ही पिता और परिवार वालो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज की दहेज दापा के रिवाज के खिलाफ जागरुक होकर आवेदिका संतोषबाई भूरिया ने की रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा पर धारा 384, 506, 34 भादवि के तहत विपक्षी अपने पिता नरसिंह पिता पिदीया निवासी ग्राम अंतरवेलिया आवेदिका का भाई नितेश पिता नरसिंह भूरिया, आवेदिका का कजीन राहुल पिता थावा भूरिया, अनिल पिता रमेश भूरिया निवासी अंतरवेलिया के विरुध्द अपराध पंजीबध्द किया गया है। पुलिस के अनुसार आवेदिका संतोषबाई भूरिया पति मन्ना भूरिया उम्र 30 साल   निवासी ग्राम अंतरवेलिया ने राजीमर्जी से मुन्ना पिता रायसिंह भूरिया (पटलिया) निवासी अंतरवेलिया से विवाह कर लिया था । जो साथ में पति पत्नि के रुप में रह रहे हैं । लेकिन महिला के पिता, भाई व कजिन पिछले चार माह से निंतर दहेज दापा के 20 लाख रुपये की मांग  कर रहे हैं, धमकी भी दी जा रही है। इससे परेशान होकर संतोषबाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि वो किसी भी प्रकार से दहेज राशि देना नहीं चाहती है। जिस पर आवेदिका ने थाना कल्याणपुरा पर धारा 384, 506, 34 भादवि कि रिपोर्ट दर्ज कराई ।