एसपी-कलेक्टर ने भी किसान आंदोलन के मद्देनजर ली बैठक

- Advertisement -

पन्नालाल पाटीदार रायपुरिया

रायपुरिया में नवागत थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने गुरुवार शाम 6 बजे ग्रामीणों से संवाद के लिए शान्ती समिति की बैठक का आयोजन रखा था इस बीच बैठक की सूचना एसपी कलेक्टर तक भी पंहुची वैसे तो बैठक सिर्फ थाना प्रभारी चौहान ही लेने वाली थी लेकिन बैठक में एसपी कलेक्टर का भी अचानक आना हो गया दरअसल किसान आंदोलन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है एसपी मशेचंद्र जैन कलेक्टर आशीष सक्सेना रायपुरिया पहुचे उन्होंने पहले उपस्थित गणमान्य नागरिकों से यही सवाल किए की रायपुरिया की स्थिति केसी ओर यहां आंदोलन को लेकर कोई चर्चा तो नही है जिस पर सभी ने इस तरह के किसी आंदोलन की कोई जानकारी की बात नही की एसपी जैन ने  कहा कि किसी भी स्थति से निपटने के लिए पूरी तरह से पुलिस प्रशासन अलर्ट है । इसके बाद कलेक्टर आशीष सक्सेना ने शासन द्वारा किसानों के हित मे चलाई जा रही योजना और किसानों को इन योजनाओं का लाभ किस तरह लेना है इसका विस्तृत वर्णन किया । शान्ती समिति की बैठक में कलेक्टर आशीष सक्सेना, एसपी महेशचंद्र जैन, एसडीएम हर्षल पंचोली, तहसीलदार धनजी गरवाल उपस्थित रहे । जाते जाते बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को एसपी जैन कह गए कि आपके थाने को एक बहोत अच्छी महिला थाना प्रभारी मिली आप सभी इनका सहयोग करना । इन अधीकारीयो के जाने के बाद थाना प्रभारी चौहान ने संवाद शुरू किया।गौरतलब गणमान्य नागरिकों ने यहां जाना तक बंद कर दिया था । रायपुरिया थाने को मेरे ज्ञान अनुसार पहली बार महिला को थाने का प्रभार मिला है । गौरतलब है इससे पहले कौशल्या चौहान जहा भी रही है सख्त रही है सटोरियों का बेंड बजा चुकी है। रायपुरिया थाने पर पदस्थ होने के बाद अपने स्टाफ को समझने इलाके की जानकारी लेने के बाद कौशल्या चौहान ने आज शाम 6 बजे ग्रामीणों से संवाद के लिए शान्ती समिति की बैठक ली पहली ही बैठक में खाली रहने वाली कुर्सीया न सिर्फ भर गई अपितु बाद आने वालों को खड़े भी रहना पड़ा । इस भीड़ से अंदाजा लग रहा है कि मेडम का यहा बहोत सहयोग होगा वैसे रायपुरिया थाने को मिली महिला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान हशमुख स्वभाव की तो प्रतीत हुई लेकिन ड्यूटी के प्रति सख्त भी दिखाई दी । उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा में कहा कि उनकी मंशा यही है कि कानून व्यवस्था बनी रहे और उनमें कोई समझौता वो नही करेगी । बैठक के दौरान नगर के मुख्य मार्ग से तेज गति से गुजरने वाली बसों के चालको को हिदायत देने के साथ रायपुरिया की एक सबसे बड़ी समस्या टेम्पो का स्थाई स्टैंड बनाने के लिए मांग हुई ।