इस गांव में वर्षो बाद आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

0

राज सरतलिया, पारा
पारा नगर में वर्षो बाद आज अचानक पुलिस चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अचानक हुई इस बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक व व्यापारी ओर पत्रकारो को पुलिस द्वारा सूचना देकर बुलाया गया।पुलिस चौकी पारा पर यह बैठक अनुविभागीय अधिकारी अभयसिंह खराड़ी ओर चौकी प्रभारी रमेश कोली द्वारा ली गई जिसमें उन्होंने बताया कि अभी श्री राम जन्मभूमि आयोध्या का फैसला कभी भी आ सकता है अतः आप सभी ग्रामवासी आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाये रखे और शान्ति बनाये रखे SDM खराड़ी ने अपने उद्बोधन में समस्त क्षेत्रवासी से प्रेम और सौहार्द से रहने की अपील की ओर यह भी कहा के पारा गाँव क्षेत्र में आपसी भाई चारे के लिये जाना जाता है यहाँ हमेशा शांति रहती है । शांति समिति की बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों और नागरिको द्वारा नगर में होरहे अतिक्रमण पर अपने विचार रखे ।जिस पर SDM खराड़ी द्वारा वहाँ उपस्तिथ सरपंच को अतिक्रमण पर नगर में नोटिस जारी करने को कहा और अतिक्रम हटाने के लिए निर्देश दिये इस शांति समिति की बैठक में ओंकारसिंह डामोर ,प्रकाश तलेसरा , नरेशप्रताप सिंह राठौर,आनंद सरतालिया,शेलेन्द्र राठौर, दुलेसिंह डामोर ,वालसिंह मसानिया, सहजाद भाई ,खानु पठान ,फयाज खान पठान,जोगड़िया तड़वी,दिलीप मेडा, ओंकारसिंह परमार,दिलीप डावर,नाथू प्रजापत,मनोहरसिंह डोडिया ओर पत्रकार और तड़वी सरपंच आदि मौजूद थे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.