जनजाति विकास मंच धूमधाम से मनाएगा स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती

May

राज सरतलिया, पारा

आज जनजाति विकास मंच द्वारा पारा नगर में शनि मंदिर पर बैठक रखी गई ।विस्तृत जानकारी देते हुए जनजाति विकास मंच के मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र चौहान ने बताया कि बैठक में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को बड़ी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। पारा नगर में शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी ।पुष्पेंद्र चौहान ने बताया आदिवासी नृत्य अखाड़ा ताशा पार्टी ढोल मांदल और गायक कलाकार डीजे के साथ जयंती मनाने और धर्म सभा करने का निर्णय लिया गया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जनजाति विकास मंच ने पारा क्षेत्र को 7 सेक्टर में बांटा जिसमें पारा से बालू मडोड़ ,रजला से अनिल सोलंकी ,कलमोंड़ा से विजय मावी,दौलतपुरा से राजेश डावर, मुनेश चौहान ,बावड़ी से विनोद व वेस्ता जमरा,खरड से दीवान डामोर ,काप सिंह भूरिया आदि कार्यकर्ताओं को प्रभार दिए गए। इस बैठक में जनजाति विकास मंच के कोमल सिंह डामोर ,रतन सिंह डामोर, सज्जन सिंह अमलियार,वालसिंह मसानिया, रतन सिंह डावर ,राकेश परमार कमलेश मावी, कुँवरसिंह निनामा, दीवान बामणिया ,प्रवेश निनामा, काना सिंगार, प्रकाश मेडा, गौरव मेडा, अनिल बवेरिया के साथ
रिंकू पवार ,उमेश सेतन सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

)