इंटरनेशनल इंग्लिश लेंग्वेज टेस्ट स्टेंडर्ड में सिमरन का चयन

- Advertisement -

झाबुआ। शहर की एक ओर होनहार एवं प्रतिभावान बेटी ने अपनी प्रतिभा के बल पर इंटरनेशनल इंग्लिश लेंग्वेज टेस्ट स्टेंडर्ड (आइईएलटीएस) की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर कनाडा के टोरेंटो शहर के प्रतिष्ठित कॉलेज सीनेका में उच्च शिक्षा हेतु चयन हुआ है। रोटरेक्ट क्लब के उपाध्यक्ष दौलत गोलानी ने बताया कि रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं सीए प्रमोद भंडारी की पुत्री सिमरन भंडारी ने स्कूली शिक्षा पूर्ण कर आगामी अध्ययन हेतु कनाडा के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था सीनेका कॉलेज में इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स के लिए आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त की। सिमरन वहां पर विद्या अध्ययन करने हेतु 10 मई को अहमदाबाद से कनाडा के लिए प्रस्थान करेगी। सिमरन की इस उपलब्धि पर रोटरी एवं रोटरेक्ट क्लब झाबुआ द्वारा उनका सम्मान किया गया।
फोटो- सिमरन भंडारी का सम्मान करते रोटरी क्लब के पदाधिकारीगण।