आंधी तूफान के साथ आइ बारिश ने कपास-सोयाबीन की फसलों को किया नुकसान

May

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
खरडूबड़ी में नवरात्रि से चल रही बारिश ने किसानों की कपास एव सोयाबीन की फसलों को नुकसान पहुंचा बताया जा रहा है कि आज की बारिश करीब 45 मिनट वावाजोडा के साथ बारिश होने से कपास के पौधों खेत में जमीन पर गिर गया है जिसके कारण कपास की फसलों को नुकसान हुआ है। इस तरह सोयाबीन की फसलें कटाई चालू हैं जिसकों भी नुकसान हुआ है जिससे किसानों की कपास एव सोयाबीन की फसलो को नुकसान पहुंचा है बारिश इतना जोरों से हुआ जिसके कारण बारिश का पानी खेतों से बहकर रोड पर निकल गया।