अवैध रेत भरकर जा रहे डम्पर पर नायब तहसीलदार की कार्रवाई

- Advertisement -

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
अवैध रेत से भरा डंपर एमपी 09 एच 0149 को कल दोपहर छोटा उदयपुर से भरकर बदनावर की तरफ जा रहा था की सारंगी चौपाटी पर नायब तहसीलदार गजराजसिंह सोलंकी ने जांच के उपरांत उसे सारंगी पुलिस चौकी पर खड़ा करवाया। इसके बाद अवैध रूप से रेत का परिवहन करता पाए जाने पर नायब तहसीलदार सोलंकी ने प्रकरण बनाकर एसडीएम के पास भेजा जिसके बाद एसडीएम हर्षल पंचोली ने 10 हजार 600 रुपए का दंड किया । गौरतलब है कि अवैध रेत परिवहन कर क्षेत्र से जाने वाले पर नायब तहसीलदार सक्रिय होकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और इसे लेकर अवैध परिवहन करने वाले वाहन चालकों में हडक़ंप मची हुई है।