हिंदू युवा जनजाति संगठन ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन; रखी यह मांग …

- Advertisement -

झाबुआ से दीपेश प्रजापति
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने एसडीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर श्री अभय सिंह खरारी को सौंपा ज्ञापन कार्यकर्ताओं ने ग्राम नलदी छोटी में ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा अवैध रूप से सर्च निर्माण एवं ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करवाई जा रहा था ग्राम सभा की बिना अनुमति के ठहराव प्रस्ताव बना दिया गया जबकि संगठन के जिला अध्यक्ष श्री कमलेश मावी का कहना है कि बिना ग्रामसभा लिए कैसे बना दिया गया ठहराव प्रस्ताव आखिर क्यों जनजाति समाज की रूढ़िवादी परंपराएं एवं संस्कृति को खत्म किया जा रहा है कमलेश मावी का कहना है कि अगर सचिव श्री खूम सिंह भूरिया पर उचित कार्यवाही नहीं होती है तो हिंदू युवा जनजाति संगठन पूरे जिले भर में वह बुरा आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी जिसमें मुख्य रुप से संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश मावी उपाध्यक्ष विजन मावी जनजाति समाज के सक्रिय कार्यकर्ता श्री विजय मेडा श्री कैलाश भूरिया रमेश भाबर दिनेश गामड़ अनसिंग कमला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे