रतलाम की घटना से क्षुब्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंप की पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-

रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाना में अखिल भारतीय विार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर झाबुआ कलेक्टोरेट परिसर में विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नारेबाजी की। विद्यार्थी परिषद ने अपने ज्ञापन में रतलाम पुलिस प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओँ के साथ हुई घटना के समय के वीडियो फोटो सार्वजनिक करने की मांग भी की है। गौरतलब है कि रतलाम में विद्यार्थी परिषद के छात्रों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई मारपीट को लेकर विद्यार्थी परिषद ने एक रैली निकालकर झाबुआ में प्रदर्शन किया व साथ ही रैली के माध्यम से झाबुआ के कलेक्टोरेट परिसर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर रतलाम के सबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और बताया कि रतलाम में पुलिस वालों ने बिना किसी कारण के परिषद के कार्यकर्ताओ से मारपीट की कपड़े उतराये और थाने में बिठा दिया। परिषद के जिला संयोजक आपसिंह भूरिया ने सरकार से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की।
)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।