महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती के मुखारबिंद से सात दिवसीय भागवत कथा 14 फरवरी से शुरू

- Advertisement -

राज सरतलिया, पारा
पारा से 10 किलोमीटर दूर ग्राम रोटला मे धर्म रक्षक सेवा समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन 14 फरवरी से किया जा रहा है। धर्म रक्षक सेवा समिति के प्रमुख वालसिह मसानिया ने बताया कि महाशिवरात्रि व शबरी जंयती के पावन पर्व पर ग्राम रोटला मे 14 से 20 फरवारी तक ग्राम रोटला मे श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का आयोन किया जा रहा है। सात दिनो तक चलने वाले इस ज्ञान यज्ञ मे वृंदावन धाम के महामंडलेश्वर स्वमी प्रवानंद सरस्वती अपने मुखारविंद श्रीमद भागवात की ज्ञान कथा का रसास्वादन करवा कर ज्ञान कि गंगा बहाएगे। भागवत कथा के प्रथम दिवस ग्राम रोटला गोमला की सीमा से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कि कथा स्थल पर जाकर समाप्त होगी। कथा श्रवण करने का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक का रहेगा। कथा की समाप्ती पर प्रति दिन महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया हैं। सात दिवस तक चलने वाली इस कथा मे महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती कथा पण्डाल के समिप ही बनी कुटिया मे रहेंगे। साथ ही प्रतिदिन राजराजेश्वारी ज्ञान यज्ञ भी करेंगे। कथा पाण्डाल के समीप ही घास की विशाल यज्ञशाला का निर्माण भी किया गया। इस अवसर पर धर्म रक्षक समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
)