बालिका सशक्तिकरण व महिला जागरुकता अभियान में पुलिस ने स्कूली बालक-बालिकाओं को दी समझाइश

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-
15 जुलाई से पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देशन में चलाये जा रहे बालिका सशक्तिकरण एवं महिला जागरूकता अभियान के तहत निर्भया टीम उप निरीक्षक आरएस मालवी, सउनि अनिता तोमर, महिला आरक्षक नेहा गणावा, आर चालक लालसिह द्वारा कन्या शाला स्कूल में छात्राओं को समझाइश दी। इसके पश्चात मेघनगर टीआई अर्चना चराटे की उपस्थिति में श्री बाफना पब्लिकस स्कूल मेघनगर में छात्र-छात्राओं को ‘भूल एक नसीहत  फिल्म दिखाई व सुरक्षा सम्बन्धित, 100 डायल ओर निर्भया मोबाइल के बारे मे जानकारी दी गई वहीं एमपीईकॉप एप्प की जानकारी दी व छात्रों को बाइक पर बताया कि तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने से बचे यह जीवन के लिए खतरनाक है, इसी के साथ वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहने समझाइश दी।

)