बामनिया ( रामपुरिया) के आउटर मे मारुती नंदन गोशाला मे चोकीदार द्वारा तेदूंऐ या टाइगर की तरह दिखने वाले किसी जानवर को एक सप्ताह मे लगातार दूसरी बार देखे जाने की शिकायत की है चोकीदार के अनुसार वह शाम को रुटींग काम कर रहा था तब उसने यह जानवर देखा । सूचना मिलने पर कई ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये । इसी बीच चोकी प्रभारी आइ पी एस चोहान सहित बडी मात्रा मे मोजूद थे । वन विभाग का अमला भी मोकै के लिए रवाना हुआ है