पूर्व जनपद सदस्य ने कल थामा कांग्रेस का हाथ आज फिर बीजेपी में शामिल हुए, बोले-बहला फुसला कर कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई गई

0

कल्याणपुरा। पूर्व जनपद सदस्य ने एक बार फिर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। एक दिन पहले वे कांग्रेस में शामिल हुए थे। उनका कहना है मुझे बहला फुसलाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई गई थी। झाबुआ विधानसभा प्रत्याशी भानु भूरिया उनसे मिले और पुन: भाजपा में शामिल किया। 

भारतीय जनता पार्टी मण्डल कल्याणपुरा की बरखेड़ा पंचायत के पूर्व जनपद सदस्य और कटर भाजपा कार्यकर्ता गोपाल कटारा जिनके यहां कल झाबुआ कांग्रेस प्रत्याशी और कल्याणपुरा क्षेत्र के कुछ नेता मिलकर गोपालजी के फलिया में वहां पर गोपाल से मिलने भी रुके थे, जहां पर गोपाल ने झाबुआ विधानसभा के प्रत्याशी विक्रांत व उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ को मेहमान स्वरूप मानकर अतिथि देवो भव की भावना से उनका घर पर बिठाकर चाय पानी करवाया। उनका कहना है इसके बाद उन्होंने तिरंगे जैसा कांग्रेस का दुपट्टा पहन दिया तो ऐसे ही सहजता से फोटो भी ले लिया और क्षेत्र को भ्रमित करने के लिए इस बात को न्यूज़ के माध्यम से सोशल मीडिया से गलत तरीके से प्रचारित किया गया।

गोपाल कटारा ने कहा को कांग्रेस की  सदस्यता लोगों को भ्रमित कर के ग्रहण करवाना कॉंग्रेसियो का सदियों पुराना धंधा है कि मुर्ख बना और राज करो। गोपाल ने अपना एक वीडियो के माध्यम से यह संदेश दिया है कि इनका काम सिर्फ और सिर्फ मूर्ख बनाना है धोखेबाजी करना है भ्रमित करने का काम है। उन्होंने कहा मैं मरते दम तक भाजपा का कार्यकर्ता हूं और आजीवन भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता रहूंगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.