विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है नगरवासी

- Advertisement -

गगन पंचाल@कल्याणपुरा

–  कुछ समय पहले कल्याणपुरा बसस्टैण्ड पर भोलेनाथ मंदिर के समीप सांसद मद से एक हेण्डपम्प खनन किया गया था । मगर उक्त खनन को जैसे ही चालू किया गया उसमे खनन करने वाले वाहन के कर्मचारी या ऑपरेटर की गलती कहे या अज्ञानता उसने पहले से ही मौजूद नल जल की बरसो पुरानी जीर्णशीर्ण पाईप लाइन पर ही अपने हेमर चला दिया जिसकी वजह से या उसके दबाव से पाईपलाइन का मेन पाईप जिससे पूरे नगर को पानी सप्लाई किया जाता है, वह टूट गया। जिसे पंचायत ने करीब हफ्ते भर में ठीक करवाया जिससे पानी का संकट बना रहा । मगर उस खनन की वजह से पूरी पाईप लाईन ही डेमेज हो गई जिससे जब नल जल से वितरण किया जाता हैजिसकी वजह से जगह जगह पानी निकलता रहता है। करीब 2 घण्टे तक पानी नाले के रूप में बहता रहता है ।रहवासियो ने जब इसकी सूचना ग्राम पंचायत को दी तो आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला ।वही पंचायत कर्मियों का कहना है कि गलती जल यान्त्रिकी विभाग की है उसका खामियाजा हम क्यो भुगते उन्होंने तोड़ा है तो वही इसे ठीक करे। वही भाजपा के पदाधिकारी मंडलाध्यक्ष से कहा गया तो वहाँ भी सिर्फ आश्वासन ही मिला। उन्होंने बताया कि आपकी इस समस्या की श्री जैन से बता दिया गया है जल्द ही ठीक करवा दी जाएगी। उस बात की भी एक पूरा हफ्ता बीत गया , लेकिन आज तक पाइप लाइन ठीक  नही की गई और ना ही इस ओर ध्यान दिया गया । दिन भर उसकी वजह से जल भराव से कीचड़ बना रहता है और वाहन निकलते है तो वही पानी राहगीरों के साथ वहाँ के रहवासियो के ऊपर आता है जाने कब इससे निजात मिलेगी।