आचार्य महामंडलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवानंद सरस्वती महाराज 7 दिन करेंगे धर्म जागरण; 18 को आएंगे झाबुआ

- Advertisement -

राज सरतलिया@ पारा

वृंदावन धाम के आचार्य महामंडलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवानंद सरस्वती महाराज एक सप्ताह के लिए झाबुआ अलीराजपुर जिले में धर्म जागरण करने के लिए पहुंच रहे हैं धर्म रक्षक सेवा समिति के प्रमुख वालसिंह मसानिया ने बताया वृंदावन धाम के महामंडलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवानंद सरस्वती झाबुआ अलीराजपुर जिले में धर्म जागरण के लिए 18 अक्टूबर को पहुंच रहे हैं दोनों जिले में भ्रमण के दौरान करीब 1 सप्ताह 24 अक्टूबर तक स्वामी जी यहां धर्म जागरण करेंगे स्वामी जी द्वारा बताए गए कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर शाम रोटला धर्म सभा होगी शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक रात्रि विश्राम रोटला में केसर सिंह जी के यहां 19 अक्टूबर 12:00 बजे ग्राम झिरी में कार्यकर्ता सम्मेलन व रात्रि विश्राम चित्रंसिंह दरबार उमरकोट 20 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे से सारंगी में कार्यकर्ता सम्मेलन रात्रि विश्राम कृष्णपाल सिंह जी गंगाखेड़ी 21 अक्टूबर को प्रात 9:00 बजे ग्राम खवासा में पहुंचेंगे वहां से दोपहर 12:00 बजे थांदला पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्ञान की गंगा बहाएंगे रात्रि विश्राम सुरति माताजी बिचौली कल्याणपुरा में रहेगा 22 अक्टूबर की दोपहर में 12:00 बजे पिटोल में कार्यकर्ता सम्मेलन धर्म जागरण रात्रि विश्राम हत्यादेहली में जोसा जी महाराज रामा कालीदेवी में रहेगा 23 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे झाबुआ में कार्यकर्ता संगोष्ठि रहेगी वही रात्रि विश्राम भी झाबुआ रहेगा 24 अक्टूबर को मां नर्मदा ककराना अलीराजपुर में स्नान के बाद रात्रि विश्राम अखंडानंद आश्रम बलोला पारा में रहेगा ज्ञात है कि महामंडलेश्वर 1008 स्वामी प्रणवानंद सरस्वती का आदिवासी अंचल से विशेष प्रेम है विगत कई वर्षों से स्वामी जी झाबुआ जिले में धर्म जागरण के कार्य कर रहे हैं इसके लिए शामिल है जिले के ग्रामीण अंचल में पद यात्रा भी की है स्वामी जी का उद्देश्य आदिवासी बंधुओं के घर घर पहुंचकर मिलना व अपने धर्म के प्रति जागृत करना है।