कंप्यूटर विजन सिंड्रोम के कारण और लक्षण

0

Computer Syndromeआज की दुनिया कम्प्यूटर और लैपटॉप की दुनिया हैं। आप चाहकर भी इन दोनों के बगैर नहीं रह सकतें। हालांकि, यह मजबूरी कई बार बीमारी की वजह भी बनती जा रही है। कुछ ऐसे ही बीमारी से आंखों में बड़ी दिक्कत हो जाती है जिसे कम्प्यूटर विजन सिंड्रोम का नाम दिया गया है। इसका समय पर इलाज न हो तो दृष्टि दोष की समस्या हो सकती है।

कारण:

कंप्यूटर रूम में सुनियोजित प्रकाश की व्यवस्था न होना, स्क्रीन के ज्यादा नजदीक बैठना, कम्प्यूटर के सामने अत्यधिक प्रकाश वाले बल्ब का उपयोग करना या लैपटॉप पर काम करते समय फोंट काफी छोटा रखने की वजह से कंप्यूटर विजन सिंड्रोम की समस्या हो सकती है।

लक्षण:

आंखों में दर्द के साथ लालिमा, सूखापन, आंखों के नीचे घेरे बनना, दोहरा दिखाई देना, विभिन्न रंगों में फर्क न कर पाना, सामान्य और तेज प्रकाश के सामने आंखों का चौंध जाना, गर्दन में दर्द, सिरदर्द और असमय कमरदर्द होना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.