‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’। यह पंक्तियां न जाने कितनी बार लिखी गई और दोहराई गई होगी, लेकिन कड़वी हकीकत है कि देश में शहीदों को न केवल भूला दिया गया है बल्कि उनके नाम का किस तरह अपमान हो रहा है इसका खुलासा झाबुआ आजतक करने जा रहा हैं।
दरअसल, अलीराजपुर के बस स्टैंड पर स्थित नगर पालिका द्वारा निर्धारित हॉकर्स जोन में शाकाहारी अल्पाहार की दुकान के बीच एक मांसाहार भोजन की दुकान भी संचालित हो रही है। इस दुकान के संचालक ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद के नाम का अपमान करते हुए दुकान का संचालन किया जा रहा है। इतना ही नहीं बकायदा इस दुकान के साइन बोर्ड पर शहीद चन्द्रशेखर आाजाद का फोटो भी डिस्प्ले किया गया है।
शाकाहारी अल्पाहार की दुकानोँ के बीच मेँ लगीँ मांसाहार की दुकान को हटाने एवं हॉकर्स जोन मेँ भाबरा बिरयानी सेंटर नामक नामक दुकानदार द्वारा अपने दुकान के मुख्य बोर्ड पर जिले की आन बान शान शहीद चंद्रशेखर आजाद के फोटो को छपाने के विरोध मेँ पुलिस थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है।
मांग की गई हे कि शाकाहारी मांसाहारी दुकानेँ अलग-अलग लगे लगे एवं बिरयानी सेंटर के संचालक के खिलाफ शहीद चंद्रशेखर आजाद के फोटो की अपमान के मामले मेँ पुलिस प्रकरण दर्ज कर कारवाई की जानी चाहिए।