झाबुआ। जिले में सूखे की स्थिति में हुई फसल हानि का सर्वे कार्य जिले में तीव्र गति से चल रहा है। आज टी.एल बैठक में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने बताया कि जिले के 91 गाॅवों का सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है। इन 91 गाॅवों के 15819 किसानों के खातों में जल्द ही राहत राशि डालने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है। शेष 226 गांवों में सर्वे कार्य जल्द पूर्ण कर राहत राशि वितरण करने के निर्देश सभी एसडीएम को कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता ने टी.एल.बैठक में दिये। बैठक कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एडीएम दिलीप कापसे, सीइओ जिपं पंचायत अनुराग चोधरी सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, जनशिकायत एवं सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए। विगत 30 नवम्बर को जिले में जनसंवाद यात्रा के दोरान सी.एम. को प्राप्त जनशिकायत के प्रकरणो की समीक्षा कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने की एवं सायं 6 बजे संबंधित अधिकारियों को निराकरण की स्थिति की जानकारी के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है।
अनुपस्थित अधिकारियों को निलंबन का नोटिस
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बिना अनुमति के टी.एल.बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को निलंबित करने के लिये नोटिस जारी करने के लिए एडीएम को निर्देश दिये एवं एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने बैठक में पेटलावद ब्लास्ट में मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों को रोजगार एवं बीमा राशि भुगतान की समीक्षा भी की। बीमा राशि एवं रोजगार जल्द से जल्द प्रदान करने के निर्देश दिये।
अगले सात दिन लगेगे गांवों में शिविर
अगले सात दिवस में ग्रामीणों क्षैत्रो में निरंतर जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उक्त जानकारी टी.एल.बैठक में दी गई एवं संबंधित अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने दिये।
Trending
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय
- पेंशन लेने पहुंची महिला को बाइक ने टक्कर मारी
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली
Prev Post
Next Post