ग्राम रोटला में लगी सीइओ की चोपाल

May

हितग्राही को समक्ष में बुलाकर पूछा स्वीकृत योजना में लाभ मिला
झाबुआ। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनुराग चोधरी ने आज ग्राम रोटला में चोपाल लगाई। जनपद पंचायत रामा द्वारा ग्राम रोटला में योजनाओं में लाभान्वित हितग्राही की सूची के अनुसार एक-एक हितग्राही को बुलाकर ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में स्वीकृत हितलाभ की जानकारी हितग्राही को समक्ष में बुलाकर पूछी। योजनाओं के हितलाभ के वितरण में आ रही परेशानियां जानी एवं समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आयोजित चोपाल में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर, इइपीएचई मावी, ईईआरइएस सोनी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरडे सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।फल सब्जी विक्रेता महिला जन्नू पति खिमसिंह निवासी रोटला को दुकान के लिए ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिये एवं विधवा हुमली पति अनुपा निवासी गोलाबडी का बीपीएल का राशनकार्ड बनाकर विधवा पेंशन जारी करने के निर्देश दिये।
स्वयं बने शिक्षक

विद्यार्थियो को पढ़ते सीइओ
विद्यार्थियो को पढ़ते सीइओ

शासकीय उ.मा.वि. रोटला का निरीक्षण किया एवं कक्षा 9वी में सीईओ जिला पंचायत ने बच्चों से गणित विषय के सवाल हल करवाए। शिक्षक बनकर स्वयं चाॅक पकड़कर ब्लैक बोर्ड पर लाॅग के सवाल हल करके बच्चो को बताये तथा कक्षा में बैठकर छात्र बनकर पढ़ाई की। गणित पढाने वाले शिक्षक की प्रशंसा की एवं स्कूल की व्यवस्था पर हर्ष व्यक्त किया। स्कूल की बाउण्ड्री वाल बनवाने तथा स्कूल में सोलर सिस्टम लगाने के निर्देश दिए।