झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्र नायक की रिपोर्ट
पिटोल से 4 किमी दूर इंदोर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर एमपी टूरिज्म द्वारा लगाया गया सांकेतिक बोर्ड 60 फीट लंबा बोर्ड अपने तिनों थम्बो समेत रोड पर गिर गया। यह गनीमत है की उस समय नेशनल हाईवे पर कोई कोई छोटा या बड़ा वाहन नही गुजर रहा था। अगर इतना लम्बा ओर भारी बोर्ड किसी भी वाहन के ऊपर गिरता तो इसमे कोई संदेह नही की उस समय जानमाल की हानि होना स्वभाविक थी। परन्तु वहा रोड पर मवेशी चराने वाले लोग इसी बोर्ड के पास बैठे हुए थे परन्तु जब बोर्ड गिरा वैसे ही वे वहा से भाग गए । इतना भरी बोर्ड कैसे गिरा यह भी सोच का विषय है। मोके पर बोर्ड के तीन पोल के नट बोल्ड भी उस जगह पर नही थे। इससे यह अंदाज लगाया जा सकता है की मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग द्वारा जब से यह बोर्ड लगाया गया है तब से उसके मेंटेनेस की ओर ध्यान नही दिया। अगर ध्यान देते तो यह बोर्ड नही गिरता बोर्ड गिरने की सूचना मिलते ही स्थानिय पुलिस चोकी प्रभारी अशफाक खान, आरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय के साथ मोके पर पहुंच कर वाहनों को एक कतार मे लगा कर स्थानीय एकीकृत सीमा जांच चोकी पिटोल से क्रेन मंगवाकर रोड जाम खुलवाया। इस बोर्ड के गिरने से दोनो तरफ काफी लंबा जाम लग गया था।
Trending
- कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग की टीम पहुंच रही मौके पर
- नेशनल हाईवे-56 पर गिरा पेड़, एक घंटे से लगा हुआ है जाम
- नौगांवा में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, विद्यार्थियों ने लगाए देशभक्ति के नारे
- शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम और विचार संगोष्ठी तथा नशामुक्ति अभियान
- बरझर में निकाली तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के जयकारे
- 24 वर्षों से हाफेश्वर नर्मदा नदी से कावड़ में जल भरकर उमराली शिव मंदिर के शिवलिंग पर कर रहें है जल अभिषेक
- लापता वृद्ध की लाश पेड़ पर लटकी मिली
- मंडी प्रांगण से निकाली तिरंगा बाइक रैली, शपथ भी दिलाई
- स्वरोजगार को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत ग्राम पंचायत द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई
Prev Post