झाबुआ लाइव के लिऐ खुलासा से अर्पित चोपडा ।
सांसद दिलीपसिंह भूरिया के निधन के बाद रिक्त हुई रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के लिए पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने मैदान संभाल लिया है । सांसद दिलीपसिंह भूरिया के निधन के साथ ही सक्रीय हो चुके कांतिलाल भूरिया ने आज खवासा में सभा को संबोधित कर चुनाव में कांग्रेस को वोट देने हेतु अपील की ।
स्थानीय पंचायत परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस गरीबो की पार्टी है जबकि भाजपा पूंजीपतियों का साथ देने वाली पार्टी है । कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखाती है और बीजेपी केवल वादें करना ही जानती है । नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले जनता से विदेश से काला धन वापस लाकर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख देने की बात की थी किन्तु 15 लाख तो ठीक आज तक 15 रुपए भी नहीं आए है ।
श्री भूरिया ने भाजपा पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा ने सांसद दिलीपसिंह भूरिया की लाश पर भी राजनीति की । उनके नाम पर वोट लेने के लिए भाजपा उनकी लाश को ले-लेकर घूमती रही । जबकि उनके परिजन उनके घर पर बिलखते रहे । भाजपा ने वोट के लिए दिलीपसिंह की लाश का भी अपमान किया है ।
श्री भूरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापमं घोटाले के कारण आज हजारों युवाओं को बेरोजगार किया है । आज जिले से 15000 लड़कियां गायब है उनका कोई अता-पता नहीं है । दिवाली बाद चुनाव होने वाले है इसलिए आज में आपको जगाने सचेत करने आया हूँ कि ऐसी भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली और दोगली पार्टी को कतई वोट नहीं दे आपके सुखदुख में साथ निभाने वाली कांग्रेस पार्टी को ही वोट दे ।
सभा को संबोधित करते हुए थांदला के पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार, घटनाएं, असुरक्षा बढ़ रही है । व्यापमं घोटाले के सम्बन्ध में पीड़िता के बयान लेने आए पत्रकार को भी यही अपनी जान गवानी पड़ी ।
पूव॔ विधायक के निकले अमर्यादित बोल
—————————————————
पूर्व विधायक श्री भूरिया जोश-जोश में सांसद दिलीपसिंह भूरिया की मौत का भी मजाक बना गए । उन्होंने कहा कि “जिंदगीभर कांग्रेस के साथ रहने वाला दिलीपसिंह 1 बार भाजपा से जीता किन्तु वो भी भाजपा से परेशान होकर ऊपर चला गया ।”
सभा को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, थांदला जनपद अध्यक्ष गेंडाल डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, ने भी संबोधित किया । सञ्चालन नन्दलाल मेण ने किया । आभार धनराज चौहान ने माना ।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रकाश रांका, कांतिलाल वागरेचा, कलावती मेड़ा, नन्दलाल मैण, कमलेश पटेल, कालुसिंह मुणीया, धनराज चौहान, अनिल बैरागी, विजय पाटीदार आदि मौजूद थे ।