4 नये मंडलों के जरिऐ ” भावसार” का मास्टर stroke

0

झाबुआ Live के लिए ” मुकेश परमार” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।img-20160801-wa0326झाबुआ जिले मे अब ” bjp ” के 11 की जगह 15 मंडल होगे । ग्वालियर मे प्रदेश काय॔समिति की बैठक के दोरान आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ” नंदू भैया” ने यह घोषणा की । अब सवाल यह है कि अचानक बीजेपी को चार नये मंडलों की जरुरत क्यो आन पडी है ? आप भी यह सोच रहे होगे लेकिन दरअसल यह बीजेपी जिलाध्यक्ष दोलत भावसार का मास्टर strok आप मान सकते है वजह भी आपको बताते चले क्योकि बीजेपी ने अपने 11 मंडल अध्यक्ष दोलत भावसार के जिलाध्यक्ष बनने के पहले ही घोषित कर दिये थे जाहिर सी बात है यह सभी 11 मंडल अध्यक्ष पूव॔ जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे के करीबी थी । सुत्र बताते है कि कुछ अवसरों पर दोलत भावसार ने दिक्कत महसूस  की थी इसलिए कुछ मंडलों का विकेंद्रीकरण करवाकर भावसार ने एक तीर से दो निशाने साधे है पहले तो मेघनगर मे अब रंभापुर ओर अगराल दो नये मंडल बनाकर मोजूदा मेघनगर मंडल अध्यक्ष का क्षेत्राधिकार एक तरह से नगर तक ही सीमित कर दिया है ओर रंभापुर & अगराल मे अपने मंडल अध्यक्ष बनाकर भावसार अपनी टीम मजबूत  करेंगे वही थादंला ओर पेटलावद मे भी विकेंद्रीकरण कर यही किया गया है अब कम से कम 4 मंडल अध्यक्ष दोलत भावसार के हो जायेगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.