मां भद्रकाली समिति की कलाशयात्रा में हर घर से शामिल होगी कन्याएं

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
क्षेत्रवासियों की आस्था का केन्द्र मां भद्रकाली मंदिर पर इन दिनों पहली बार व्यापक तैयारियां की जा रही है, यहां पहली बार नवरात्रि में गरबों आदि जैसे कई आयोजन मां भद्रकाली मंदिर जीणोद्धार समिति करवाने जा रही है। मां भद्रकाली का यह अति प्राचीन मंदिर पेटलावद रोड पर स्थित है। हालांकि यह मंदिर कितना पुराना और कब इसका जीर्णोद्धार हुआ था यह किसी को भी ज्ञात नहीं है। रायपुरिया के कुछ युवाओं ने आस्था के केन्द्र मां भद्रकाली मंदिर का जीर्णोद्धार करवाने का बीड़ा उठाया है जिसमें ग्रामीणों का अपार समर्थन भी समिति को मिलने लगा हैं। ग्रामीणों के इसी सहयोग से मंदिर में पहली बार नवरात्र पर्व माताजी मंदिर पर ही धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है।
1 अक्टूबर को निकाली जाएगी कलश यात्रा-
रायपुरिया के झाबुआ रोड स्थित सार्वजनिक कुएं से कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो रायपुरिया नगर से होते हुए 2 किमी दूर मां भद्रकाली मंदिर पर पहुंचेगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति ने मां के भक्तों से अपील की कि वे अपने परिवार की हर कन्या को इस कलश यात्रा में जरूर भेजे। समिति ने झाबुआ लाइव को बताया कि इस आयोजन में भाग लेने वाली हर कन्या के लिए स्वल्पाहार व पानी तथा पैदल कलश यात्रा के साथ चारपहिया वाहन भी व्यवस्था में रहेंगे। कन्याओं को घर से कलश लेकर भेजना होगा लेकिन नारियल और आम के पत्तों की व्यवस्था समिति की ओर की गई है।