31 हजार रुपए की इनामी राशि का क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेन्द्र नायक की रिपोर्ट- 

मेच का उद्वघाटन करते पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गणपत दातला।
मेच का उद्वघाटन करते पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गणपत दातला।

लबाना समाज के द्वारा 13 से 23 नवंबर रात्रिकालीन टेनिस बाल टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ झाबुआ जिले के पिटोल क्षेत्र रंभापुर, सजेली, झायडा, भगोर, राणापुर एवं जिले के कई छोटे बडे़ गांवों मे निवासरत लबाना समाज द्वारा अखिल भारतीय लबाना समाज के बैनर तले 10 दिवसीय रात्रिकालीन टूर्नामेन्ट का आयोजन मध्यप्रदेश मे निवासरत सभी लबाना समाज के सहयोग से आयोजित किया जिसका विधिवत शुुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष चन्दन नायक गुजरात मध्यप्रदेश के इकाइ के अध्यक्ष बाबूसिंह हाडा रंभापूर पूर्व राष्टीय अध्यक्ष गणपतलाल दातला, राजस्थान एवं पिटोल आयोजन समिति अभयसिंह खतेडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश बडदवाल, डाॅ गजराजसिंह, सोहनसिंह कुंडल रंभापुर क्षेत्र के समाज प्रमुख प्रहलाद नायक तथा पिटोल क्षेत्र समाज प्रमुख देवीसिंह नायक, कालिया के लक्षमण खतेडिया, भीमफलिया के प्रदिप कुंडल के द्वारा शुभारंभ किया गया।
ये है कार्यक्रम के मुख्य आर्कषण-
लबाना समाज के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ समाज द्वारा प्रत्येक टीक के खिलाड़ियो को आयोजन समिति द्वारा टीशर्ट प्रदान की जा रही है। इनाम का प्रथम पुरस्कार 31 हजार एवं ट्राॅफी द्वितीय पुरस्कार 16 हजार ट्राॅफी मैन आॅफ दि सिरीज, बेस्ट बाॅलर, बेस्ट बेस्टमैन केा 3 हजार 333 एवं शिल्ड, प्रत्येक मैच मे मैअ आॅफ द मैच की शिल्ड एवं अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
कार्यक्रम का उद्देश्य – समाज के विकास मे युवा वर्ग को जोड़ने के लिए खेल कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम के माध्यम से यूवाओं के खेल प्रतिभा को आंकना तथा प्रतिभावान खिलाड़ियो को खेल कि दिशा मे आगे बढ़ाना जिससे वह देश व समाज का नाम रोशन करे। इस माध्यम से देश के 19 राज्यों के युवाओं को जोड़ना क्योकि संपूर्ण भारत वर्ष मे 19 राज्यो मे लबाना समाज के लोग निवासरत है। समाज द्वारा युवाओ को आगे लाकर समाज हित, सामाजिक, धार्मिक एवं समाज की हर गतिविधियो मे अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित जहां लबाना समाज के लोग शिक्षा के क्षेत्र मे आगे हैै। वही अब समाज के युवाओ के माध्यम से ओद्योगिक क्षेत्र चिकित्सा क्षेत्र मे अग्रणी समाज को खेल मे आगे लाने के लिए पे्ररित किया जाते है।

संचालन करते पत्रकार भूपेन्द्र नायक।
संचालन करते पत्रकार भूपेन्द्र नायक।

बिना खेल मेदान के हो रहा आयोजन- पिटोल क्षेत्र 50 वर्षो से राजनेताओे व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो से खेल मेदान कि मांग की जा रही है। परन्तु आज तक खेल मैदान नही मिला। ग्रामीणों से जब किसी भी राजनीतिक पार्टियो के नेताओ का सामना होता तो पिटोल के युवा खेल प्रेमियो उनके सामने एक ही मांग होती है कि पिटोल मे एक अच्छा खेल मैदान दे दों। पर जब स्कूलो मे वार्षिकोत्सव होता है तो नेता घोषणा कर जाते भूमिपूजन हो जाता है। परन्तु खेल मैदान नहीं मिलता इसी विडंबना कारण अखिल भारतीय लबाना समाज द्वारा बाबूलाल मूलचन्द बड़दवाल के खेत को समतल करके मैदान बनाया जिसमे चारो तरफ दुधिया रोशनी मे अंतर्राष्ट्रीय डे नाइट मैच की तरह लाइट लगाई गई मैदान के बीचो बीच एलइडी र्लाट की बाउंड्री बनाइ गई, जिससे मैदान का आकर्षण बढ़ गया। चार राज्यों की टीमे भाग ले रही है। इस टूर्नामेन्ट को 13 से 23 नवंबर तक मप्र, राजस्थान, गुजरात, एवं महाराष्ट्र की कुल 60 टीमें भाग ले रही है। जिससे समाज के लोग दूर दूर से मैच देखने आ रहे है।इस कार्यक्रम मे मुख्य बात यह है की इस कार्यक्रम पूर्णरूप से सामजिक हे जिसमे आर्थिक सहयोग केवल समाज के लोगों द्वारा लिया जा रहा है। एव सिर्फ लबाना समाज के युवाओं को किक्रेट खिलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के शुभारंभ पर कार्यक्रम की रूप रेखा पत्रकार भूपेन्द्र नायक द्वारा रखी गई एवं कार्यक्रम का संचालन हरीश कुण्डल द्वारा किया गया। अतं मे आभार अभय खतेडीया द्वारा किया गया।