दुल्हन के 18 वर्ष में 10 दिन कम, हो रहा था बाल विवाह, पुलिस-महिला बाल विकास की टीम ने रुकवाया

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
18 वर्ष की उम्र पूरे होने में महज 10 दिन घट रहे थे और प्रशासन ने आकर बाल विवाह रुकवा दिया। मात्र 10 दिन कम रह जाने से दूल्हा-दुल्हन परिवार के अरमानों पर फिरा पानी। मामला है पेटलावद क्षेत्र के ग्राम अमरगढ़ का। शनिवार को दोपहर में प्रशासन को सूचना मिली थी कि यहां बाल विवाह हो रहा है। इस पर एसडीएम सीएस सोलंकी के निर्देश पर महिला बाल विकास और पुलिस की संयुक्त टीम अमरगढ़ पहुंची, जहां पर विवाह की तैयारियां चल रही थी। टीम द्वारा युवती के जन्म प्रमाण पत्र संबंधि कागज देखे गए, जिसमें युवती की उम्र 18 वर्ष में 10 दिन घट रहे है। वह 9 मई को 18 वर्ष की होगी। प्रशासन की टीम में शामिल साधना शर्मा और बामनिया चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर द्वारा युवती सहित उसके परिजनों को समझाइश दी और बाल विवाह रुकवा दिया गया। टीम ने युवती के परिजनों से लिखित में आश्वासन लिया है कि वे युवती की 18 वर्ष की उम्र होने पर ही शादी करेंगे। इस संबंध में एसडीएम सीएस सोलंकी से चर्चा की गई तो उन्होंने बातया कि कलेक्टर आशीष सक्सेना के निर्देश पर टीम बनाकर कार्रवाई की गई और लिखित में लिया गया है। 18 वर्ष की उम्र होने पर नियमानुसार शादी की जाएगी।