28 ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की कार्रवाई अभियान, बनाए 16 हजार 500 रुपए के चालान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
जिले के पुलिस कप्तान महेशचंद्र जैन के निर्देशन में रायपुरिया थाना प्रभारी एमएल भाबर ने चार पहिया वाहनों के चालान बनाए। गौरतलब है कि 2 जनवरी को थाना प्रभारी भाबर ने ओवरलोड वाहनों को समझाइश दी थी कि वह क्षमता से अधिक सावरिया वाहनों में नहीं बैठाए लेकिन समझाइश का इन ओवरलोड वाहनों पर कोई असर नहीं हुआ जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियान के तहत 1 से 15 जनवरी तक रायपुरिया पुलिस ने वाहनों की सख्त चेकिंग की जिसमें कुल 28 वाहनों के चालान बनाकर उनसे समन्स शुल्क राशि 16 हजार 500 रुपए वसूल की गई वही इसके अलावा ओवरलोडिंग कर रहे कुल 8 वाहन जिसमे टेम्पो, जीप आदि शामिल है जिनके चालान बनाकर प्रकरण माननीय न्यायालय पेटलावद को पेश किए गए। इस दौरान थाना प्रभारी एमएल भाबर ने ओवरलोडिंग कर रहे वाहनों को एक बार फिर समझाइश देते हुए कहा कि यदि क्षमता से अधिक सावरिया वाहनों में बैठे हुए पाई गई तो सख्त चलानी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने टेम्पो-जीप के वाहन मालिकों से अपील कर कहा कि वह अपने वाहनों से पायदान और कैरियर तुरंत निकलवा दे।