250 पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
पुलिस कंट्रोल रूम में परेड ग्राउंड में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मप्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त स्टर्लिंग हॉस्पिटल बड़ौदा से डॉक्टरों की टीम आई जिसमें डॉ. गौरव गोयल, हार्ट सर्जन डॉ. कृष वैध कॉडियोलोस्टिर, डॉ.धर्मेश शाह, गस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ. मौलिक वाजा, न्यूरोलॉजिस्ट एवं जिला चिकित्सालय अलीराजपुर के डॉ. प्रकाश ढोके, डॉ.केसी गुप्ता, डॉ. संतोष, ड़ॉ. अमित अजनार मौजूद थे। उक्त डॉक्टरों की टीम द्वारा अपनी विशेषज्ञता के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय में अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रखा जाए, इस बारे में जागरूक किया। आयोजित पुलिस स्वास्थ्य शिविर को एसपी विपुल श्रीवास्तव, एएसपी सीमा अलावा, एसडीओपी घनश्याम बामनिया द्वारा संबोधित किया गया। एसपी ने श्रीवास्तव ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी दैनिक गतिविधियों को कैसे नियंत्रित कर स्वास्थ्य रहा जा सके इस संबंध में विस्तृत एवं महत्वपूर्ण टिप्स दिए तथा अपने कर्तव्य के निर्वहन दौरान तनाव रहित रहने की सलाह दी। पुलिस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की आयोजन व्यवस्था प्रभारी आनंद घुंघरवाल एवं सूबेदार शिवम गोस्वामी मुख्य सूत्रदार रहे। इस शिविर में डॉक्टरों की टीम ने लगभग 250 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, कोलोस्ट्रॉल आदि की जांच कर स्वास्थ्य उपचार किया गया।