झाबुआ। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम मप्र के अंतर्गत जनपद पंचायत रानापुर की ग्राम पंचायतो में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर संविदा के रूप में कार्य सम्पादित कर रहे है। रोजगार सहायको द्वारा महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम मप्र के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो पर कार्यरत श्रमिकों को लम्बित मजदूरी भुगतान हेतु कोई रूचि नहीं ली जाने साप्ताहिक बैठकों में अनुपस्थित रहने एवं समय-समय पर दिये गये निर्देशो की अवहेलना करने के कारण सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी ने 14 रोजगार सहायको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 मई को समक्ष में तलब किया है।
हुआ सूचना पत्र जारी
रानापुर ब्लाक के रोजगार सहायक रगनसिंह भूरिया, ग्राम पंचायत ढोल्यावड, मुकेश पालिया, ग्राम पंचायत अंधारवड, शैतानसिंह, ग्राम पंचायत भोडली, कैलाश मच्छार, ग्राम पंचायत कालापान, दिनेश पचाहा, ग्राम पंचायत डिग्गी, बद्रीलाल सिंगाड, ग्राम पंचायत खेडा अंधारवड, भलसिंह पुना, ग्राम पंचायत माछलियाझीर, जालमसिंह मावी, ग्राम पंचायत मोरडूण्डिया, राजेन्द्र नायक, ग्राम पंचायत मातासुला, मडिया डामोर, ग्राम पंचायत पुवाला, सत्यपाल सोलंकी, ग्राम पंचायत समोई, मलसिंह परमार, ग्राम पंचायत सनोड, बाथमसिंह डामोर, ग्राम पंचायत टिकडीबोडिया एवं बाबूलाल चावडा, ग्राम पंचायत लम्बेला को कारण बतायो सूचना पत्र जारी कर 3 मई को प्रात: 11 बजे जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिये आदेशित किया गया है।
Trending
- खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम सातसेरा में घर के अंदर छिपा रखी थी 2.68 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब
- लूट एवं डकैती के मामलों में फरार ₹5,000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
Next Post