झाबुआ। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम मप्र के अंतर्गत जनपद पंचायत रानापुर की ग्राम पंचायतो में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर संविदा के रूप में कार्य सम्पादित कर रहे है। रोजगार सहायको द्वारा महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम मप्र के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो पर कार्यरत श्रमिकों को लम्बित मजदूरी भुगतान हेतु कोई रूचि नहीं ली जाने साप्ताहिक बैठकों में अनुपस्थित रहने एवं समय-समय पर दिये गये निर्देशो की अवहेलना करने के कारण सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी ने 14 रोजगार सहायको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 मई को समक्ष में तलब किया है।
हुआ सूचना पत्र जारी
रानापुर ब्लाक के रोजगार सहायक रगनसिंह भूरिया, ग्राम पंचायत ढोल्यावड, मुकेश पालिया, ग्राम पंचायत अंधारवड, शैतानसिंह, ग्राम पंचायत भोडली, कैलाश मच्छार, ग्राम पंचायत कालापान, दिनेश पचाहा, ग्राम पंचायत डिग्गी, बद्रीलाल सिंगाड, ग्राम पंचायत खेडा अंधारवड, भलसिंह पुना, ग्राम पंचायत माछलियाझीर, जालमसिंह मावी, ग्राम पंचायत मोरडूण्डिया, राजेन्द्र नायक, ग्राम पंचायत मातासुला, मडिया डामोर, ग्राम पंचायत पुवाला, सत्यपाल सोलंकी, ग्राम पंचायत समोई, मलसिंह परमार, ग्राम पंचायत सनोड, बाथमसिंह डामोर, ग्राम पंचायत टिकडीबोडिया एवं बाबूलाल चावडा, ग्राम पंचायत लम्बेला को कारण बतायो सूचना पत्र जारी कर 3 मई को प्रात: 11 बजे जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिये आदेशित किया गया है।
Trending
- जोबट में एक साल सेवा देने के बाद एसडीएम अर्थ जैन का स्थानांतरण इंदौर हुआ
- सात दिवसीय श्री राम कथा का हुआ समापन, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त
- मंत्री नागरसिंह चौहान ने कन्या आश्रम में पौधा रोपण किया, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया
- आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पेटलावद जनपद पंचायत सभा कक्ष में रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का आयोजन
- नवरात्रि का रंग…गरबा की धूम..रोग्या देवी मित्र मंडल ने शुरू की भव्य तैयारी
- PM मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पेटलावद में नवागत SP का दौरा
- नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक हुई
- वादे पूरे न होने पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, खाद-बीज और राशन वितरण ठप
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई
Next Post