होरी हनुमान मंदिर पर अन्नकुट महोत्सव का आयोजन

May

6मेघनगर- विकासखण्ड से 10 किमी और ग्राम रंभापुर से करीबन 6 किमी की दूरी पर बसे ग्राम नागनवट बड़ी में होरी हनुमान मंदिर पर बुधवार से से अखंड रामायण का पाठ होगा व गुरूवार सुबह भगवान का आकर्षक श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया जायेगा। प्रातः 11 बजे पूर्णहुति कार्यक्रम होगा एवं 12 बजे श्री हनुमान जी की महाआरती पुजारी खिमजी डामोर द्वारा की जाएगी। इसके बाद सत्संग एवं प्रवचन का भी आयोजन होगा जो महंत गंगुरामजी महाराज देवदा वाले के मुखारबिंद से होंगे। सतसंग के पश्चात् भण्डारे का आयोजन रखा गया है। रात्री में भजन का संध्या का कार्यक्रम होगा गुजरात की वसना भाई भाभोर एंड पार्टी व क्षेत्र के प्रतिभाशाली भक्तों द्वारा किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष देवीसिंह भूरिया, सचिव शांतु भाई एवं समिति के सदस्य कसु, बसु, गोरसिंह द्वारा सभी श्रद्धालुओं से भारी मात्रा में पधारकर अन्नकूट, प्रवचन व भजन संध्या का लाभ लेने का आग्रह किया।