पेटलावद, एजेंसीः इप्का लेबोरेटरीज में गैस रिसने की वजह से एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। जिस कर्मचारी की मौत हुई वह झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम रामगढ़ के रहने वाला जगदीश पिता नंदराम पाटीदार (40 वर्ष) था। इस मामले में पुलिस के अलावा शासन के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग ने भी जांच प्रारंभ कर दी है।
यह हादसा जावरा-लेबड़ फोरलेन पर दवा उद्योग इप्का लेबोरेटरीज में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लांट में नई बैच के लिए सुबह करीब सात बजे सफाई की जा रही थी। मृतक जगदीश पाइप से पानी डाल रहा था, तभी पाइप का नोजल रिएक्टर में गिर गया। जगदीश उसे निकालने गया, तो वह रिएक्टर में मौजूद अमोनिया गैस की चपेट में आकर गिर गया।
इसके बाद उसके तीन साथी सत्येंद, श्यामदास व जगदीश परमार गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गए। चारों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक जगदीश पाटीदार की मौत हो चुकी थी। जगदीश का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव रामगढ़ में किया गया।