सोंडवा में गुजरात से आई महिला निकली कोविड-19 पॉजिटिव, तहसीलदार ने तीन दिन तक किया लॉकडाउन

- Advertisement -

रक्षित मोदी, छकतला

आखिर जिसका डर था वही हुआ। सोंडवा तहसील जो कि अभी तक कोरोना महामारी से अछूता था। सोंडवा तहसील के ग्राम बेसवानी की एक महिला पॉजिटिव पाई गई जो कि जो कि उक्त महिला गुजरात से आई थी। वह महिला छकतला बाजार में एक किराना व्यापारी के यहां सामान लेने गई थी किस बात का आज बाजार में पता चला कि वह महिला कुछ दिन पहले छकतला बाजार में आई थी तो छकतला वासियों के होश उड़ गए और अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। इस दौरान तहसीलदार पटेल और नायब तहसीलदार शर्मा अपने दल-बल के साथ उस व्यापारी के वहां पहुंचे और उनके पूरे परिवार का सेम्पल लिया गया एवं उनके यहां कार्य करने वाले दो श्रमिकों को भी सैंपल लिए गए। सेम्पल की रिपोर्ट आने तक तहसीलदार पटेल द्वारा छकतला में 3 दिन तक बंद की मुनादी करवाई थी एवं लोगों को घर पर रहने की समझाइश दी। इसी बीच उस महिला के परिवार का एक व्यक्ति आज बाजार में घूम रहा था तो उसको लेकर भी प्रशासन सकते में है कि वह व्यक्ति किस किस के संपर्क में आया उसकी तलाश कर रहे हैं एवं उनको अपने घरों में रहने की यह दे रहा है छकतला वासियों से झाबुआ अलीराजपुर लाइव की टीम अनुरोध करती है क्या अपने घर पर रहे एवं सुरक्षित रहे।