सीसी रोड हुआ गड्ढों में तब्दील ग्राम पंचायत के उदासीन रवैये से राहगीर परेशान

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
कहते है किसी भी ग्राम-नगर की बेहतर सडक़ें ही वहां के विकास का मुख्य आधार होती है किंतु ग्राम पंचायत के उदासीन रवैये के कारण ग्राम को मुख्य मार्ग से जोडऩे वाली पुरानी पानी की टंकी से गणेश मंदिर तक की सडक़ विगत कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है। ग्राम की व्यस्ततम इस मुख्य सडक़ पर दिनभर आवागमन रहता है, पूरी सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रहवासियों ने बताया कि सीसी रोड गड्ढों में तब्दील हो चुकी सडक़ से निकलने वाली गिट्टी वाहनों के टायर से उडऩे से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही इस सडक़ को लेकर चुनावों में वादे तो खूब हुए किन्तु चुनाव निपटते ही सारे वादे हवा हो गए रहवासियों के अनुसार कई मर्तबा पंचायत के नुमाइंदों का ध्यान इस ओर आकर्षित करवाया गया किन्तु सिवाय आश्वासन के कुछ भी हासिल नहीं हुआ। ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द इस सडक़ को बनाने की मांग पंचायत से की है।
जिम्मेदारों की सुनो-
ग्राम की जर्जर सडक़ों और ग्राम की नालियों को लेकर पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। शीघ्र ही जर्जर सडक़ों और नालियों की नपती कर योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। पुरानी पानी की टंकी से गणेश मंदिर तक की सडक़ की नपती भी शीघ्र ही की जाएगी।
-रमेश बारियाए सरपंच, ग्राम पंचायत खवासा