साध्वीश्री का चातुर्मास बामनिया में हुआ भव्य नगर प्रवेश

- Advertisement -

मंगल प्रेवश में उमडे श्रावक।
मंगल प्रेवश में उमडे श्रावक।

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
ज्योतिष सम्राट ऋषभचंद्र विजय मसा की दिव्य आशीर्वाद के साध्वी संदवण की मसा की शिष्या साध्वीश्री विनीतप्रग्या श्रीजी मसाकी आज्ञानुवर्ती साध्वी रत्नत्रया श्रीजी मसा व साध्वी तत्वत्रया श्रीजी मसा आदिठाणा दो का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश बामनिया में बुधवार को प्रात: 8: 30बजे हुआ। श्रीस्तुति संघ के नब्बे वर्षो के इतिहास में यह पहला चातुर्मास बामनिया में हुआ, जिसका लाभ अभय कुमार हीरालाल लुणावत परिवार ने लिया। प्रवेश का वरघोडा अभय कुमार लुणावत के निवास से शुरू होकर महावीर भवन पेटलावद रोड पर जाकर एक धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। जहा पर समस्त संघो के प्रमुखो को द्वारा मसा की आगवानी में उद्वबोधन दिया गया। जिसमें राजेन्द्र लुणावत,विमल मुथा, दिलीप चाणोदिया,कमलेश बम, प्रेमलता बाबेल आदि ने विचार रखे। धर्म सभा को संबोधित करते हुए पूज्य साध्वी रत्नप्रेय मसा ने कहा कि बामनिया को यह चातुर्मास का स्वर्णीम असवर मिला है इसमें धर्म आराधना, तप आराधना, कर लाभ ले और अपने जीवन को सफल बनावे। मंगल प्रवेश में आस-पास के कई संघ शामिल हुवे जिनमें अलीराजपुर, मदंसौर, जावरा, थादंला, खवासा, पेटलावद, बन्नी, रायपुरिया, नीमच, आदि से श्रावक बामनिया पहुंचे। कार्यक्रम में सकंल जैन संघ ने बड़ चढकर हिस्सा लिया। धर्मसभा का संचालन राजेश लुणावत ने किया।