साईं सेवा समिति के रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ 200 यूनिट ब्लड, नेत्रदान के संकल्प पत्र किए जमा

May

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
साईंधाम पर प्रथम स्थापना महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन कीया स शिविर में 40 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। टीम रक्तदूत अलीराजपुर के सहयोग से आयोजित शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने वालों को ही प्राथमिकता दी गई। साथ ही मातृशक्ति ने भी उत्साह से 4 यूनिट रक्तदान किया। अब तक चार बार आयोजित किए गए। रक्तदान शिविर में 200 यूनिट से ज्यादा जिला चिकित्सालय में रक्त संग्रह दिया गया। सेवा संकल्प के साथ साई सेवा समिति ने अपने उद्देश्यों के तहत नेत्रदान के संकल्प पत्र भी इच्छुक व्यक्तियों से लिये स 60 महिलाए पुरुष ने स्वेच्छिक नेत्रदान के संकल्प पत्र जमा किए। गौरतलब है कि अभी तक समिति द्वारा दो नेत्रदान भी करवाए है, जिससे चार व्यक्तियों को कार्निया ट्रांसप्लांट कर उन्हें रोशनी प्रदान की है। पूर्व कलेक्टर शेखर वर्मा के प्रयास व प्रेरणा से रक्तदान, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, नेत्रदान जैसे सामाजिक सारोकार के क्षेत्र में समिति के सद्प्रयास में बड़वानी, धार, झाबुआ, दाहोद जिले के युवा साथियों ने भी अपनी पुनित भागीदारी लगातार दी है, क्षेत्र की समस्त साई सेवा समितियां, अनेक संस्था व संगठन के साथ टीम रक्तदूत ने इस अवसर पर उपस्थित होकर रक्तदानियों को सम्मानित किया। साईं सेवा समिति और जिला चिकित्सालय द्वारा प्रशस्ति पत्र सभी को दिए। कार्यक्रम में डॉ. प्रमेय रेवडिया ब्लड बैंक प्रभारी अलीराजपुर जिला चिकित्सालय, भदु पचाया जनपद अध्यक्ष क_ीवाड़ा, के साथ रक्तदूत टीम अलीराजपुर के आशीष शर्मा, हेमराज जमरा, डॉ. वीके साहू, कमल राठौड़, प्रवीण प्रजापत, जोबट के अश्विन नागर, कपिल राठौड़, खट्टाली के संदीप परवाल और आम्बुआ के साथियों का विशेष सहयोग रहा। टीम रक्तदूत ने ड्रेस कोड में सहयोग प्रदान कीया स शिविर में 40 यूनिट रक्त संग्रह के अतिरिक्त दो दुर्लभ ब्लड ग्रुप के रक्तदानियों को भी चिन्हित किया गया। साईं सेवा समिति के प्रमुख सदस्य प्रदीप क्षीरसागर, देवेन्द्र वाणी, डॉ.सुनील, मोहन पाटीदार, संजय बारिया, नीलेश जायसवाल, तरुण राठौड़, जितेन्द्र राठौड़ आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में समिति ने जिला चिकित्सालय की टीम, रक्तवीरों व सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।