सांसद भूरिया ने रक्तदाताओं को सौंपे प्रशस्ति पत्र, की घोषणाएं

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से आशीष त्रिवेदी की रिपोर्ट-
रक्तदान सबसे बड़ी पूजा-इससे बड़ा दान नहीं कोई दुजा के साथ ही नवरत्न परिवार, भारतीय जैन संगठन एवं रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा रायपुरिया स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शुरू हुआ। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद कांतिलाल भूरिया पहुंचे और रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र सौंपे। इस दौरान सांसद कांतिलाल भूरिया ने सांसद निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुरिया में बाउंड्रीवाल व पोस्टमार्टम रुम बनाने की घोषणा की। साथ ही डॉक्टर के क्वॉटर्स बनाने के लिए कलेक्टर से ध्यान आकर्षित करने का बात कही। इस शिविर में अभी तक 140 यूनिट रक्तदान हो चुका है। ब्लड कैंप में हर 50 यूनिट के बाद ड्रा के बाद दीवार घड़ी के रूप में रक्तदाताओं को दी जा रही है। इस रक्तदान शिविर में अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ कनास के निवासी है राजेश चौहान पहुंचे। जब उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी में जुटे हैं। राजेश चौहान ने बताया कि वे यहां पर 19वीं बार ब्लड डोनेट कर रहे है, जब उनसे पूछा गया कि इसकी प्रेरणा उन्हें कहां से मिली तो उनका कहना था कि अहमदाबाद से सिविल अस्पताल में उनके भाई का ऑपरेशन हुआ तब उनके भाई को किसी ने रक्तदान नहीं किया इसके बाद उन्होंने यह संकल्प किया कि वे जरूरतमंदों को रक्तदान करेंगे। गौरतलब है कि रक्तदान शिविर में मेगा ड्रा शाम को होगा में सोने की चैन, एलइडी टीवी, टेबल फैन तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.