11 शिक्षकों को वेतनवृत्ति रोकने के लिए नोटिस जारी

- Advertisement -

झाबुआ। शैक्षणिक संस्थाओं के निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक संस्था में अनुपस्थित पाये जाने, बच्चों का शैक्षणिक स्तर अत्यंत कमजोर पाए जाने तथा शिक्षकों द्वारा अपने पदीय कत्र्तव्यो के प्रति लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी ने 11 शिक्षको को एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण संकुल प्राचार्य के अभिमत सहित 21 फरवरी तक खंड शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए।
इन पर हुई कार्रवाई-
कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण बाबुसिंह निनामा सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय हिडी बडी, श्रीकान्त शर्मा सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय वागलावाट भूरिया फलिया रामा, आशा वसुनिया सहायक अध्यापक शा यूपीएस बराड फलिया नाहरपुरा खेजडा मेघनगर, सोमजी मेडा सहायक अध्यापक शा प्रावि गतराडी फलिया देदला मेघनगर, रूपसिंह बिलवाल सहायक अध्यापक शा.प्रावि धमोईछोटी रामा, रतनसिंह रावत अध्यापक शा प्रावि आम्बा रामा, प्रेम इस्के अध्यापक शा नवीन मावि गोमला रामा, पूजा मोरी सहायक अध्यापक शा प्राथमिक विद्यालय थोबडिया फलिया रोटला रामा, राकेश चौधरी सहायक अध्यापक शा प्राथमिक विद्यालय महुडा फलिया रातीमाली रामा, अनिता बारिया सहायक अध्यापक नवीन प्राथमिक विद्यालय नेवा फलिया वागलावाट भूरिया रामा, सुनीता वास्केल सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुम्भाखेडी पेटलावद को एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु नोटिस जारी किए।