सांसद भूरिया को ग्रामवासियों ने बताई विद्युत समस्याएं

- Advertisement -

विद्युत अधीक्षण यंत्री को चेताया
झाबुआ। लोकसभा की कार्रवाई से निवृत्त होकर अल्प समय में अपने संसदीय क्षेत्र झाबुआ में लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने आवास पर स्थानीय समस्याओं के सिलसिलेवार जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए ग्रामवासियों ने उन्हें पश्चिम क्षेत्र विद्युत मंडल द्वारा ग्रामीणों, कस्बाइयों एवं नगरों में बिजली बिल अनियमित रूप से और हजारों की राशि में दिए जा रहे है, की जानकारी दी। जिसे लेकर ग्रामीण, नगरीय एवं कस्बाई क्षेत्रों के नागरिकों में विद्युत मंडल की इस घोर अनियमिता के विरूद्ध में घोर आक्रोश बना हुआ है। इसी संदर्भ में भूरिया ने विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारियों से संर्पक कर बेतहाशा अवैध वसूली एवं बिल भुगतान को लेकर चेतावनी दी कि इस तरह की अनियमतिताओं को समय रहते प्रतिबंधित नहीं किया गया और जन सुविधाओं के प्रति बढ़ती जा रहीं निरंतर कोताही के विरूद्ध में इस पूरे संसदीय क्षेत्र झाबुआ, अलीराजपुर एवं रतलाम क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही आंदोलन के दौरान होने वाले परिणामों की जवाबदारी भी स्वयं विद्युत विभाग एवं उसके अधिकारियों की होगी।
लगातार प्राप्त हो रहीं शिकायते
भूरिया ने कहा कि पिछले पांच माह से विद्युत विभाग के विरूद्ध ग्रामीण के साथ शहरी उपभोताओं द्वारा भी शिकायते की जा रहंी है कि विद्युत विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिजली बिल थमाने व ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा एवं सुविधा की दृश्टि से लगाई गई सार्वजनिक बिजली को भी काटकर जिले सहित संसदीय क्षेत्र के लोगों का मूलभूत अधिकार भी हनन हो रहा है। इन अधिकारों एवं जनसुविधाओं को देखते हुए अब हाथ पर हाथ धरे रहकर बैठना का समय नहीं है। भूरिया बेबाक विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगा रहे थे, जिसे देखते ही आक्रोश की स्थिति बनी रहीं थी, वहीं ग्रामीण भी भूरिया के इशारों पर अपने आक्रोश को दबाए हुए बैठे हुए थे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव ने दी।