सर्वनिदान शिविर में 698 मरीजों का किया उपचार

- Advertisement -

07pet-06fझाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को आरडी गार्डी मेडिकल कालेज एवं बेलखेडा उदय भारतीय सोशल वेलफेयर सोसाइटी तथा मप्र जन अभियान परिषद पेटलावद के संयुक्त तत्वाधान में सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल कालेज के 32 विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए ग्रामीणों और शहरवासियों का नि:शुल्क उपचार किया। मुख्य अतिथि सीएमओ टीके त्रिवेदी, डॉ सैप्की, डॉ सुमीत, डॉ आरपी, डॉ गौतम आदि ने भी सहयोग किया। सर्व रङ्क्षग निदान शिविर में नेत्र रोग, नाक, श्वास, कान, ह्दय आदि के कुल 698 मरीजों का उपचार किया गया. जिसमें 20 गंभीर बीमार मरीजों को उज्जैन भेजा गया, वहां उनका पूर्ण नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू के समस्त मेर्टस आर मेहसन, बीना रायपुरिया, प्रियंका गुप्ता, निलेश जैन, विनोद बाफना सहित छात्र तथा गौरसिंह कटारा और अमृत भाभर का सराहनीय योगदान रहा। शिविर का संचालन डॉ कैलाश शर्मा उदय भारती और प्रवीण पंवार ब्लाक समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा किया गया.
शिविर में मरीजों का उपचार करते हुए डाक्टर.
– शिविर में लगी मरीजों की लम्बी लाइन