सुनील खेड़े@जोबट
नगर पंचायत जोबट के कर्मचारी अरविंद बघेल अपने ऑफिस में बैठ कर कार्य कर रहे थे कि गांव का ही निवासी मंटु चौबे आया और बोला कि गांव में पानी क्यों नही सप्लाई कर रहे हो । इस पर सहायक उपनिरीक्षक अरविंद ने कहा कि इसके लिये कर्मचारी लगा रखे है। ऐसा कहते ही मंटु चौबे ने कहा कि तुम भिलड़े कुछ भी बन जाओ पर भीलड़े ही रहोगे कह कर अरविंद बघेल के साथ मारपीट की ओर टीशर्ट फाड् दी । बीच बचाव करने आये संतोष डुडवे के साथ भी अभद्र व्यवहार कर जाती सूचक शब्दो का इस्तेमाल किया। पुलिस द्वारा अरविंद बघेल की शिकायत पर 353 , 332 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी जनक सिंह रावत ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारी की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
)