झाबुआ- राणापुर ब्लाक के ग्राम वाग्लावाट एवं ग्राम छापरखण्डा में चोपाल लगाकर कलेक्टर अरुणा गुप्ता ने ग्रामीणो से समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने चोपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे, नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं, पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है।ग्राम वाग्लावाट में ग्रामीणो ने कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन नहीं होने की शिकायत की। कलेक्टर ने तीन दिवस में सभी मजदूरों के नाम कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत कर तीन दिवस में प्रतिवेदन देने के निर्देश सीईओं जनपद को दिये एवं कार्य के प्रति लापरवाह सचिव के तीन इन्क्रीमेंट रोकने के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया। सितम्बर एवं नवंबर माह में जन्म लेने वाली बालिका को लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीयन नहीं करवाये जाने पर आंगनवाडी कार्यकत्ताओं एवं को नोटिस जारी करने के निर्देश सीडीपीओ को दिये।चैपाल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने पटवारी को निर्देशित किया कि गांव में आकर ग्रामीणो से निरंतर संपर्क में रहे एवं ग्रामीणों के अविवादित एवं फौती नामांतरण करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जननी सुरक्षा योजना का लाभ हितग्राही महिलाओं को देने के लिए महिलाओ का पंजीयन प्रथम माह में ही करवाने के निर्देश एएनएम को दिये। ग्रामीणों ने गांव में विद्युत ट्रासफार्मर लगवाने के लिए आवेदन दिया। गांव में तालाब बनवाने के लिए ग्रामीणो ने मांग रखी ग्रामीणो की मांग पर गाॅव में तालाब निर्माण कार्य करवाने के लिए ई.ई. आरईएस को निर्देशित किया गया। चोपाल में आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्रता पर्ची सभी को मिले यह सुनिश्चित करे। यदि परिवार के लोगो के नाम डबल लिखे है तो उनका नाम डिलीट करवाये। ग्राम छापरखण्डा की चोपाल में विधायक एवं कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने मनरेगा के कार्यो की जानकारी ली। ग्रामीणो द्वारा बताये जाने पर वृक्षारोपण कार्य, कपिल धारा कूप योजना में वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने उपयंत्री, रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव पर एफआईआर करवाने के निर्देश तहसीलदार एवं सीईओ जनपद राणापुर को दिये। एवं रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त करने के लिए सीईओं जिला पंचायत को निर्देश दिए। इस दोरान विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, जिला पंचायत अनुराग चोधरी, एसडीएम अली सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
Trending
- गो हत्या के मामले जिला बंद का असर गांव में भी देखने मिला, पूरा गांव बंद रहा
- बड़ी खट्टाली में गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया
- सहयोग संस्था व श्री कृष्ण हास्पिटल करमसद के संयुक्त तत्वाधान में लगेगा शिविर
- गौ हत्या के विरोध में पिटोल पूरी तरह बंद, हाट बाजार के दिन भी नहीं खुली दुकानें; बाहर के व्यापारियों ने भी दिया समर्थन
- चुनाव के बाद सरपंचों के विकास कार्यों से आदिवासी समाज में आक्रोश, भ्रष्टाचार के आरोप
- सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला: अब प्रदेश के किसी भी गांव में होगी ‘सरप्राइज जनसुनवाई’, ग्राम मढ़ी महिदपुर से शुरुआत
- ग्राम पंचायत बड़ी सिरखड़ी में 26 जनवरी की रात को दो घरों में हुईं चोरी
- माध्यमिक शिक्षिका को मुख्य समारोह में कलेक्टर ने किय सम्मानित
- गौ हत्या के विरोध को मिला कालीदेवी का पूर्ण समर्थन, बंद रहे व्यापारिक प्रतिष्ठान
- अंतरवेलिया क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस