सचिव रोजगार सहायक, उपयंत्री पर होगी एफआईआर

0

झाबुआ- राणापुर ब्लाक के ग्राम वाग्लावाट एवं ग्राम छापरखण्डा में चोपाल लगाकर कलेक्टर अरुणा गुप्ता ने ग्रामीणो से समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने चोपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे, नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं, पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है।ग्राम वाग्लावाट में ग्रामीणो ने कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन नहीं होने की शिकायत की। कलेक्टर ने तीन दिवस में सभी मजदूरों के नाम कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत कर तीन दिवस में प्रतिवेदन देने के निर्देश सीईओं जनपद को दिये एवं कार्य के प्रति लापरवाह सचिव के तीन इन्क्रीमेंट रोकने के लिए सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया। सितम्बर एवं नवंबर माह में जन्म लेने वाली बालिका को लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीयन नहीं करवाये जाने पर आंगनवाडी कार्यकत्ताओं एवं को नोटिस जारी करने के निर्देश सीडीपीओ को दिये।चैपाल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने पटवारी को निर्देशित किया कि गांव में आकर ग्रामीणो से निरंतर संपर्क में रहे एवं ग्रामीणों के अविवादित एवं फौती नामांतरण करने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जननी सुरक्षा योजना का लाभ हितग्राही महिलाओं को देने के लिए महिलाओ का पंजीयन प्रथम माह में ही करवाने के निर्देश एएनएम को दिये। ग्रामीणों ने गांव में विद्युत ट्रासफार्मर लगवाने के लिए आवेदन दिया। गांव में तालाब बनवाने के लिए ग्रामीणो ने मांग रखी ग्रामीणो की मांग पर गाॅव में तालाब निर्माण कार्य करवाने के लिए ई.ई. आरईएस को निर्देशित किया गया। चोपाल में आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्रता पर्ची सभी को मिले यह सुनिश्चित करे। यदि परिवार के लोगो के नाम डबल लिखे है तो उनका नाम डिलीट करवाये। ग्राम छापरखण्डा की चोपाल में विधायक एवं कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने मनरेगा के कार्यो की जानकारी ली। ग्रामीणो द्वारा बताये जाने पर वृक्षारोपण कार्य, कपिल धारा कूप योजना में वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने उपयंत्री, रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव पर एफआईआर करवाने के निर्देश तहसीलदार एवं सीईओ जनपद राणापुर को दिये। एवं रोजगार सहायक की सेवाएं समाप्त करने के लिए सीईओं जिला पंचायत को निर्देश दिए। इस दोरान विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, जिला पंचायत अनुराग चोधरी, एसडीएम अली सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.