मोमबत्तियां जलाकर रखा गया दो मिनट का मौन

May

झाबुआ। पंजाब के पठानकोट में वायुसेना के एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शहीदों के लिए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा बुधवार देर शाम शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा चोक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अनेक समाजांे के लोगों सहित सामाजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियांे ने भी शामिल होकर षहीदांे को भावपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की। मोमबत्तियां प्रज्जवलित कर उन्हें नमन करने के पश्चात् दो मिनट का मोन भी रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में ब्राह्राण समाज, राजपूत समाज, नीमा समाज, ष्वेतांबर जैन समाज, सींधी समाज, पंजाबी समाज, सोनी समाज, मुस्लिम समाज, उर्स कमेटी, बोहरा समाज के साथ सामाजिक संस्थाओं में उपभोक्ता हितैषी मंच, पतंजलि योग समिति, सद्गुरू गोशाला समिति, सकल व्यापारी संघ, रोटरेक्ट क्लब, बचपन बचाओ आंदोलन, साज रंग, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, आजाद साहित्य परिषद्, झाबुआ मीडिया संघ, आॅटो चालक संघ, जिला कांग्रेस, जिला भाजपा सहित शहर के अनेक नागरिकों, संस्थाआंे के पदाधिकारियांे द्वारा शामिल होकर पठानकोट आतंकी हमले में मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई।

देश की एकता और अखंडता का सभी ने लिया संकल्प
सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने देश में निरंतर बढ़ रहीं आंतकवाद की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए आंतकवाद को जड़ से मिटाने के लिए सभी की सहभागिता पर जोर दिया एवं कहा कि पठानकोट हमले के षहीदों को हम सभी उपस्थितजन सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते है। भाजपा जिलाध्यक्ष दोलत भावसार ने भी इस घटना को अत्यंत क्रूर एवं निंदनीय बताते हुए पार्टी की ओर से हमले में हुए सभी षहीदांे को भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दोरान भंडारी द्वारा उपस्थित सभीजनों को आतंकवाद विरोधी संकल्प दिलवाया गया। उन्होंनंे सभी लोगों से दोनो हाथांे की मुठ्ठियां बंद करवाकर संकल्प मुद्रा में यह संकल्प दिलवाया कि ‘हम उपस्थित झाबुआ शहर के समस्त देषभक्त यह संकल्प दोहराते है कि हम देश की एकता और अखंडता को कभी खंडित नहीं होने देंगे। राष्ट्रद्रोहियों और आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे। साथ ही शहर में सांप्रदायिक एकता एवं सद्भाव बना रहे, इसके लिए हम सभी मिलकर निरंतर प्रयास करेंगे।’ तत्पश्चात जय हिन्द, जय भारत एवं वंदे मातरम के जयघोष लगाए गए।